1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Aug 2021 06:39:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जब हमारे देश में शादी ब्याह जातिगत तरीके से होती है तो जातिगत जनगणना कराने में हर्ज क्या है? यह कहना है जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार का। जातिगत जनगणना को जरूरी बताते हुए यह बातें कही।
अनिल कुमार ने यह भी कहा कि जातिगत जनगणना से लोगों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और जो लोग पिछड़े हैं उन्हें समाज व विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए चिन्हित करना आसान हो जाएगा। जातिगत जनगणना से ही सबका विकास होगा। इसलिए हम और हमारी पार्टी जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं।
जनतांत्रिक विकास पार्टी के युवा एवं छात्र विंग के लिए पटना में आज कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि इस कार्यालय को शुरू करने का मकसद बिहार के सभी जाति और धर्मों के युवा व युवतियों को एकजुट करना है ताकि वे अपने हक के लिए जेपी की तरह आंदोलन खड़ा कर सके और पटना से दिल्ली तक अपने लिए आवाज बुलंद कर सके।
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार ने युवाओं को चुनाव के वक्त नौकरी का झांसा देकर छलने का काम किया है। नीतीश सरकार ने बिहार में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए शिक्षा की बुनियादी ही खत्म कर दी है। ऐसे में युवाओं को आज एकजूट होने की जरूरत है।
जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने बिहार की बदहाली के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जंगल राज के समय जितना बिहार का बुरा नहीं हुआ उससे ज्यादा बिहार को बर्बाद नीतीश सरकार ने कर दिया है।
उनके लूटतंत्र और भ्रष्टाचार व्यवस्था ने बिहार को पीछे ले जाने का काम किया है। उन्होंने नीतीश कुमार को पीएम मैटीरियल बताए जाने पर कहा कि वे तो 5 साल पहले भी पीएम पद के दावेदार थे।
जो लोग उन्हें पीएम मैटेरियल बता रहे हैं, वे लोग पहले ये तो कहें कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लायक नहीं हैं। क्योंकि भाजपा के साथ रहते किसी के लिए पीएम पद की वैकेंसी नहीं है और जब वैकेंसी नहीं होगी तो नौकरी कहां से मिलेगी।