बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले पर बोले मांझी, सीएम नीतीश स्थगित करें जनता दरबार

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले पर बोले मांझी, सीएम नीतीश स्थगित करें जनता दरबार

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आधा दर्जन फरियादी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसको लेकर हड़कंप मच गया है. जनता दरबार में कोरोना की खबर फैलते ही सीएम नीतीश भी अपनी कुर्सी से खड़े हो गये और खड़े-खड़े ही फरियादियों की शिकायत सुनने लगे. अब इसको लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने जनता दरबार स्थगित करने की मांग की है.


उन्होंने लिखा है कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि जनता दरबार कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित रखा जाए,राज्यहित में यह कारगर फैसला होगा.



दरअसल मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आने वाले फरियादियों की कोरोना जांच कराई जाती है इसी दौरान आज 6 फरियादियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई फरियादियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनता दरबार कार्यक्रम हुआ की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं.


उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गले में भी खराश देखने को मिली है. जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री बार-बार गले में खराश की शिकायत कर रहे थे और उन्होंने अपने स्टाफ से गर्म पानी पिलाने के लिए भी कहा. मुख्यमंत्री खुद यह कहते नजर आए की गर्म पानी पिलाईए गले में दिक्कत है. पानी पीने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत चाय भी मंगाई. मुख्यमंत्री के गले में जो परेशानी थी उसे जनता दरबार के लाइव के दौरान देखा जा सकता था.