जनता दरबार में चिल्लाने लगा फरियादी...देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो, सीएम बोले- एक से एक लोग हैं

1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 Oct 2022 11:32:48 AM IST

जनता दरबार में चिल्लाने लगा फरियादी...देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो, सीएम बोले- एक से एक लोग हैं

- फ़ोटो

PATNA : आज सोमवार का दिन होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार लगाया गया है। सीएम नीतीश के पास अलग-अलग विभाग से जुड़े फरियादी पहुंच रहे हैं। इसी दौरान एक ऐसा भी फरियादी पहुंचा, जिसकी बात सुनकर नीतीश कुमार खिलखिलाकर हंस पड़े। फरियादीकी बात सुनकर नीतीश कुमार ने कहा... एक से एक लोग हैं यहां। 




दरअसल, जनता दरबार में मुख्यमंत्री जब एक फरियादी की शिकायत सुन रहे थे तभी पीछे से एक शख्स चिल्लाने लग गया। उसने नीतीश कुमार के लिए नारेबाजी शुरू कर दी। फरियादी ने कहा 'नीतीश भैया जिंदाबाद, देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो।' फरियादी की बात सुनते ही नीतीश कुमार ठहाके मारकर हंसने लगे। 





मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना हाथ उठा लिया और कहा 'एक से एक लोग हैं यहां। फरियादी ने ऐसे नारे लागै कि सीएम नीतीश काफी देर तक हसते ही रहे।