PATNA : दुनिया में खूबसूरती की कोई कमी नही है. हर लड़की अपने आप में बेहद खूबसूरत होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कौन है? नहीं, तो आज हम आपको बताते है, सुपरमॉडल बेला हदीद दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं.
वैज्ञानिकों ने इस धरती पर 'गोल्डन रेश्यो ऑफ ब्यूटी फी स्टैंडर्ड्स' के हिसाब से बेला हदीद को सबसे खूबसूरत महिला के खांचे में फिट माना है. इसी आधार पर उन्हें विश्व की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब वैज्ञानिकों ने दिया है. गोल्डन रेश्यो ऑफ ब्यूटी फी स्टैंडर्ड्स' में विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल बेला हदीद का चेहरा परफेक्शन के मानकों के बिल्कुल करीब है और इसी आधार पर उन्हें वैज्ञानिक सबसे सुंदर मान रहे हैं.
'गोल्डन रेश्यो ऑफ ब्यूटी फी' सुंदरता को परिभाषित करता है जो कि ग्रीक गणना के आधार पर तय की जाती है. वैज्ञानिक फॉर्मूला के आधार पर ग्रीक स्कॉलर्स ने सुंदरता के स्टैंडर्ड्स को तय किया और इसी के आधार पर कुछ अनुपात तय किए गए. बेला हदीद इन्हीं पैमानों पर खरी उतरी हैं. गोल्डन रेश्यो मानकों के मुताबिक 23 साल की बेला हदीद का चेहरा 94.35 फीसदी परफेक्ट हैं ।