जानिए इन लक्षणों को, ताकि हार्ट अटैक से बचा जा सके.....

1st Bihar Published by: Updated Fri, 27 Sep 2019 12:26:43 PM IST

जानिए इन लक्षणों को, ताकि हार्ट अटैक से बचा जा सके.....

- फ़ोटो

PATNA:  कुछ  बीमारी  साइलेंट किलर की तरह होती है जो चुपके से आपके शरीर  मैं दस्तक देती है। हार्ट अटैक भी कभी भी अचानक से आ सकता है , लेकिन हार्ट अटैक भी आने से पहले  आपको कुछ  संकेत जरूर देता है ,  डॉक्टर्स की मने तो  हार्ट अटैक 1 महीने पहले  ही नजर आने लगता है अगर आपको यह लक्षण  नजर आते है तो सावधान हो जाये। 

सीने में होने वाली किसी भी प्रकार की असहजता आपको दिल के दौरे का शि‍कार बना सकती है। खास तौर से सीने में दबाव या जलन महसूस होना,बगैर किसी मेहनत या काम के थकान होना भी हार्ट अटैक के दस्तक हो सकते है,पैर के पंजे, टखने और अन्य हिस्से में सूजन के रूप में नजर आने लगे तो यह हार्ट अटैक  के लक्षण है।

लंबे समय तक सर्दी या इससे संबंधि‍त लक्षणों का बना रहना भी दिल के दौरे की ओर इशारा करता है। जब दिल, शरीर के आंतरिक अंगों में रक्तसंचार के लिए ज्यादा मेहनत करता है, तब रक्त के फेफड़ों में स्त्रावित होने की संभावना बढ़ जाती है। सर्दी में कफ के साथ सफेद या गुलाबी रंग का बलगम, फेफड़ों में स्त्रावित होने वाले रक्त के कारण हो सकता है। अगर ये  सारे  लक्षण  आपको दिखायी देते है  तो  तुरंत  डॉक्टर्स  से संपर्क करे ।