JAMUI : जमुई रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया परिषद में एक सौ फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया गया. दानापुर मंडल के सीनियर डिवीजन इलेक्ट्रिकल गौरव कुमार के ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के बाद रेलवे पावर हाउस के वरीय अनुभाग अभियंता एमएम जोहा, झाझा आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद, जीआरपी थाना अध्यक्ष अशोक साव समेत रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से रिमोट दबाकर ध्वजारोहण किया.
ध्वजारोहण के बाद तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाकर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने सलामी दी. बिहार के अन्य स्टेशनों (पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर, नवादा, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा आदि) पर 24 घंटे लहराता है वैसे ही यह तिरंगा जमुई की धरती पर लहराता रहेगा.
इस मौके पर पावर हाउस के अभियंता अनिल पासवान समेत जीआरपी और आरपीएफ के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. सभी ने तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाकर सलामी दी.