1st Bihar Published by: Updated Sun, 19 Jun 2022 08:32:23 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI: बड़ी खबर बिहार के जमुई की है, जहां पुलिस ने तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने तीनों के पास से लाखों रुपये कैश, 10 एटीएम कार्ड के साथ 5 मोबाइल जब्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए तीनों अपराधी इतने शातिर हैं कि ये लॉटरी के नाम पर भोले भाले लोगों को पकड़ते हैं और उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। ये अपराधी पाकिस्तान के एक युवक के संपर्क में थे, जो इन्हें पैसे जमा करने के नाम पर कमिशन देता था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और इनसे पूछताछ कर रही है।
जमुई के SDPO राकेश कुमार ने बताया कि तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 10 एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल के साथ अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किया गया है। इनके फोन की जब छानबीन की गई तो पाया गया कि ये तीनों साइबर फ्रॉड हैं, जिनका अलग-अलग राज्य के गिरोहों से संपर्क है। 1-2 नंबर पाकिस्तान के भी पाए गए हैं।