जमुई में RPF जवान के साथ मारपीट, शराब के नशे में युवक ने पीटा

जमुई में RPF जवान के साथ मारपीट, शराब के नशे में युवक ने पीटा

JAMUI :  रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी कि आरपीएस जवान के साथ मारपीट की एक घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


जमुई स्टेशन के जीआरपी थाना अध्यक्ष अशोक साह ने बुधवार को रेल थाना कांड संख्या 75 /20 के अभियुक्त राहुल कुमार को अरेस्ट कर लिया. राहुल लखीसराय के चानन थाना इलाके के रहने वाले दुर्गा साव का बेटा बताया जा रहा है, जिसने शराब के नशे में आरपीएफ जवान के साथ मारपीट की. इसे मंगलवार को मननपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत आरपीएफ के जवानों से शराब के नशे में  गाली गलौज करते हुए मारपीट किया था. 



इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जमुई रेल थाना अध्यक्ष अशोक साह और एसआई सुदर्शन पासवान ने गिरफ्तार कर लिया. करोना टेस्ट के बाद न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेज दिया गया.