जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हार्डकोर नक्सली जागो कोड़ा अरेस्ट

जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हार्डकोर नक्सली जागो कोड़ा अरेस्ट

JAMUI : जमुई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हार्डकोर नक्सली जागो कोड़ा को अरेस्ट कर लिया है. 

बता दें कि जमुई सुरक्षाबलों ने नक्सली कमांडर बालेशवर कोड़ा के सहयोगी सहित एक अन्य नक्सली को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.  सुरक्षाबलों को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर बालेशवर कोड़ा का मुख्य सहयोगी नक्सली रामोतार कोड़ा और जागो कोड़ा जमुई मुंगेर सीमा रेखा के बरहट थाना अंतर्गत मुसहरी टाड़ के जंगल स्थित अपनी बहन के घर आया हुआ है.

 सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने छापेमारी अभियान चलाई. इस दौरान मुसहरी टाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने छापेमारी की जहां से सुरक्षाबलों को देखते ही दोनों नक्सली कमांडर जंगल की ओर भागने लगे. हालांकि सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करते हुए नक्सली जागो कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया उसके साथ एक नक्सली रामतार कोड़ा भी पुलिस हिरासत में लिया गया जबकि रामतार कोड़ा भागने में सफल रहा वहीं सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार नक्सली के पास से हथियार व नक्सली पर्चा सहित अन्य सामग्री को बरामद किया है.

 बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली जागो कोड़ा है  गिरफ्तार नक्सली जागो कोड़ा के खिलाफ जमुई ,लखीसराय, तथा मुंगेर जिले के कई थाने में दर्जनों मामले दर्ज है फिलहाल सुरक्षा बल के जवान गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है.मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षा बल देर रात तक कई इलाकों में छापेमारी कर रही थी. इस छापेमारी में एसपी अभियान के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे.