जमुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

जमुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

JAMUI : जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देशानुसार मलयपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में अवैध 25 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मौके पर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बरहट मोड़ के समीप से अवैध  महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.


सूचना के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के पसराहा गांव निवासी राजेश कुमार पिता उपेंद्र मंडल के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया  कि फिलहाल पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है. 


गौरतलब है कि बरहट मोड़ के पास से गिरफ्तार तस्कर से अभी पूछताछ की जा रही है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके पीछे कोई बड़ा गैंग लगा हुआ है जिसकी तफ्तीश में पुलिस जुट गई है और जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही जा रही है.