जमुई में युवक का मर्डर, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 8 गोली मारकर की हत्या

1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Jul 2021 01:26:32 PM IST

जमुई में युवक का मर्डर, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 8 गोली मारकर की हत्या

- फ़ोटो

JAMUI : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के जमुई जिले से सामने आ रही है जहां आपसी विवाद में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए भाग निकले. 


घटना अलीगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित जमुई-नवादा मुख्य सड़क मार्ग पर चंद्रदीप थाना क्षेत्र के झंझरी मोड़ के पास की बताई जा रही है. मृतक की पहचान झंझरी गांव निवासी ओमप्रकाश यादव के रूप में की गई है. मृतक के भाई ने बताया कि ओमप्रकाश नवादा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. बीते कुछ दिन पहले उसका कुछ लोगों से मामूली विवाद हुआ था. उसी विवाद में उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. 


मामले की जानकारी मिलते पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, युवक को अपराधियों ने पेट और सिर में आठ से ज्यादा गोली मारी है. फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.