जमुई में युवक का मर्डर, अपराधियों ने पीट-पीटकर ली जान

1st Bihar Published by: Updated Sun, 27 Jun 2021 04:30:19 PM IST

जमुई में युवक का मर्डर, अपराधियों ने पीट-पीटकर ली जान

- फ़ोटो

JAMUI : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के जमुई जिले से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. 


घटना झाझा थाना क्षेत्र के कटहराटांड़ इलाके की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या दी और शव को सड़क पर ही फ़ेंक दिया. वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले. 


लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल युवक की हत्या क्यों की गई है इस बात का अबतक कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं, मृतक के घर में कोहराम मच गया है.