जमुई में यातायात नियमों की उड़ाई जा रहीं धज्जियां: एक बाइक पर 5 लोग सवार, हादसे को दे रहे दावत

जमुई में यातायात नियमों की उड़ाई जा रहीं धज्जियां: एक बाइक पर 5 लोग सवार, हादसे को दे रहे दावत

JAMUI: बिहार के जमुई जिले में यातायात नियमों की खुल्लेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक बाइक पर ट्रिपल लोडिंग मना लेकिन यहां एक बाइक पर 5 लोग सवार होकर घुमते नजर आते हैं। इन्हें देखकर लोग भी हैरान हो गये। सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी युवक ने हेलमेट तक नहीं लगा रखा है। पांचों युवक अपनी जान को जोखिम में डालकर ऐसा करते दिखे। इस दौरान किसी ने इन युवकों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 


पांचों युवकों से जब पूछा गया कि क्यों जान जोखिम में डाल रहे हैं तो युवकों का कहना था कि अस्पताल से अपने एक रिश्तेदार को देखकर घर जा रहे हैं। जल्दी जाना था इसलिए एक ही बाइक पर 5 लोग सवार हो गए। सभी युवक सतगामा इलाके के रहने वाले है। इस संबंध में जमुई यातायात पुलिस प्रभारी सदाशिव कुमार ने बताया कि पांच युवकों के द्वारा एक ही बाईक पर सवार होकर सफर करने का वीडियो संज्ञान में आया है।


 गाड़ी नंबर की पहचान कर ली गई है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस प्रभारी ने बताया कि सभी ट्रैफिक पुलिस के जवान को यह कहा गया है कि यदि इस तरह का वीडियो सामने आए तो सबसे पहले डायरी में गाड़ी का नंबर नोट करे। गाड़ी की पहचान होने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। जमुई मलयपुर स्टेशन रोड से गुजरते एक बाइक पर 5 युवकों को देखा गया था जब कुछ लोग वीडियो बना रहे थे तो सभी युवक अपना चेहरा छिपाते नजर आ रहे थे।