कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Wed, 23 Dec 2020 08:38:24 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI : बिहार में एक ओर अपराधियों ने तो दूसरी ओर नक्सलियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. ताजा मामला जमुई जिले का है, जहां पुल निर्माण कार्य को रोकने के लिए नक्सलियों ने बम विस्फोट किया है. उन्होंने घटनास्थल पर कई राउंड फायरिंग भी की है. लेवि नहीं दिए जाने तक उन्होंने काम को बंद रखने की धमकी दी है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
जमुई जिले के खैरा में नक्सलियों ने लेवी के लिए बम विस्फोट और फायरिंग की है. क्यूल नदी के कुरवाटांड हरनी घाट पर हो रहे पुल निर्माण कार्य को उन्होंने बंद करा दिया है. बताया जा रहा है कि 20 से 25 की संख्या में हथियारों से लैस नक्सलियों ने अचानक प्लांट पर धावा बोल दिया और फायरिंग और बम विस्फोट करने लगे.
एक बम पोकलेन मशीन पर और दूसरा उत्क्रमित हाई स्कूल गढ़ी बिशनपुर की खिड़की पर मारा, जिसकी आवाज सुनते ही प्लांट पर कार्यरत कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ कर्मी वहां रात के अंधेरे में इधर उधर छिप गए. कुछ कर्मी वहीं पर बैठे रह गए, जिन्हें नक्सलियों ने मारपीट कर घायल कर दिया.
इस घटना में प्लांट के हेड मिस्त्री राजकुमार पंडित, मजदूर गणेश दास कहलगांव भागलपुर और प्लांट में मुंशी प्रयाग साव घायल बताये जा रहे हैं. इस घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष सीपी यादव दल बल के साथ वहां पहुंच कर सभी मौजूद कर्मियों से घटना के संबंध में बारी-बारी से पूछताछ की. नक्सलियों द्वारा किए गए हवाई फायरिंग का तीन खोखा घटनास्थल से भी बरामद किया गया है.
बताया जाता है की घटना के दो दिन पहले 8 से 9 की संख्या में नक्सलियों ने लेवी को लेकर निर्माण कार्य को बंद करने का आदेश जारी किया था. पुल का निर्माण करवा रहे ठीकेदार राजू भलोटिया ने खैरा थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज की है. वहीं घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा लाया गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.