जमुई की जनता को मिल रही राहत, अधिकारियों के साथ मिलकर मदद बांट रहे एमएलसी

जमुई की जनता को मिल रही राहत, अधिकारियों के साथ मिलकर मदद बांट रहे एमएलसी

JAMUI : जमुई की जनता को जनप्रतिनिधियों की तरफ से लगातार राहत मिल रही है। आरजेडी एमएलसी संजय प्रसाद में आज अधिकारियों के साथ मिलकर जमुई जिले में कई जगहों पर जरूरतमंदों के बीच राशन वितरित किया। एमएलसी संजय प्रसाद के साथ चकाई के प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला कल्याण पदाधिकारी भी मौजूद थे। 


एमएलसी संजय प्रसाद की तरफ से शुरुआती दिनों में मास्क का वितरण किया गया था और अब लगातार राज्य में गरीबों के बीच बांटा जा रहा है। जमुई जिला अंतर्गत चकाई विधानसभा क्षेत्र के इन सभी पंचायतों चोफला गांव के 100 परिवार पंचायत कियाजोड़ी के विभिन्न गांव 140 परिवार को पंचायत गजही के विभिन्न गांव 150 परिवार को राशन सामग्री चावल दाल आलू बिस्किट नमक वितरण किया.