जमुई दौरे पर मंत्री सुमित सिंह, अपने क्षेत्र में कई संस्थानों का किया उद्घाटन

जमुई दौरे पर मंत्री सुमित सिंह, अपने क्षेत्र में कई संस्थानों का किया उद्घाटन

PATNA : बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह इन दिनों अपने क्षेत्र में हैं. बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चकाई समेत अंग प्रदेश में सुमित सिंह ने इलेक्ट्रिक शोरूम और फिटनेस जिम समेत कई संस्थानों का शुभारंभ किया.


विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने जमुई में कई सारे निजी स्वरोजगार प्रदत संस्थानों का उद्घाटन किया. जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड में शिवमपुरी के निकट  पियाजीयो आपे इलेक्ट्रिक शोरूम का उद्घाटन विधिवत रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किये. इसके प्रोपराइटर गोपाल सिन्हा को बधाई दिए.



जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बोधवन तालाब,बिठलपुर रोड में सलाह फिटनेस जिम का उद्घाटन किये. इसके प्रोपराइटर फिरोज आलम , गुफरान अहमी को बधाई दिए। इस अवसर पर जदयू नेता इरफान साहब, राकेश पासवान, जरीफ, महफूज आलम, संतोष साह, सहित बहुत सारे लोग मौजूद थे. 



जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बायपास रोड में हरिओम कंप्यूटर्स का उद्घाटन किये।इसके प्रोपराइटर विपिन को बधाई दिए।मौके पर राहुल यादव, सहित शुभचिंतक साथी मौजूद थे. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि न्याय के साथ विकास की अवधारणा और स्वरोजगार को बढ़ावा देना नीतीश कुमार की अगुआई वाली जनप्रिय सरकार का मुख्य लक्ष्य है.