ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई नये साल की खुशियां मातम में तब्दिल, मंदिर में पूजा कर घर लौटने के दौरान JCB से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक Brahmabhatta World Ayodhya Manthan 2024: राम नगरी में हुआ ‘ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड अयोध्या मंथन 2024’ का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए भट्ट समाज के लोग बिहारवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी ने कहा.."ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान"

कुख्यात नक्सली उमेश कोड़ा अरेस्ट, जमुई पुलिस ने दबोचा

कुख्यात नक्सली उमेश कोड़ा अरेस्ट, जमुई पुलिस ने दबोचा

04-Aug-2021 08:32 PM

Reported By:

JAMUI : जमुई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुख्यात नक्सली उमेश कोड़ा को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात नक्सली उमेश कोड़ा की गिरफ्तारी बरहट थाना इलाके के चोरमारा भरारी जंगल से हुई है। मंगलवार की देर शाम पुलिस ने इस इलाके में सर्च अभियान चलाया था। इसी दौरान उमेश कोड़ा को धर दबोचने में सफलता मिली हालांकि उसके 2 साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने कोड़ा के पास से दो पिस्टल भी बरामद किए हैं।


जमुई पुलिस ने नक्सली उमेश कोड़ा को गिरफ्तारी के बाद पूछताछ शुरू की है। उसने नक्सली कनेक्शन और हाल के दिनों में तैयार किए गए ब्लूप्रिंट के बारे में पुलिस को अहम जानकारी दी है। उमेश कोड़ा बरहज के चोरमारा का रहने वाला है। उसने खुद कबूल किया है कि वह जंगल में पहाड़ पर हो रही नक्सली बैठक में शामिल होने गया था और इसी दौरान पुलिस से उसका सामना हो गया। उमेश कोड़ा ने पुलिस को बताया है कि तकरीबन दो दर्जन नक्सली शहादत दिवस के मौके पर मीटिंग के लिए जंगल में जमा हुए थे जिसमें उसने भी शिरकत की।


उमेश कोड़ा की गिरफ्तारी को जमुई पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है। उमेश कुमार का पुराना नक्सली बैकग्राउंड रहा है। एएसपी अभियान सुधांशु कुमार के मुताबिक नक्सलियों के जुटान की सूचना पुलिस को मिली थी इसके बाद जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान उमेश कोड़ा की गिरफ्तारी की गई। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

Editor : Editor