जमुई में एक लड़की से बलात्कार, गांव के ही एक व्यक्ति ने की हैवानियत

जमुई में एक लड़की से बलात्कार, गांव के ही एक व्यक्ति ने की हैवानियत

JAMUI :  बिहार में इन दिनों लगातार महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला जमुई जिले का है. जहां एक लड़की के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है. गांव के ही एक शख्स के ऊपर हैवानियत करने का आरोप लगा है. थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना जमुई जिले के चरका पत्थर थाना इलाके की है. जहां एक गांव में लड़की के साथ बलात्कार की घटना हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता शौचगई हुई थी. इस दौरान नवा आहार गांव के ही रहने वाले फाल्गुनी यादव ने उसे पककड़ लिया और लड़की के मुंह में कपड़ा ठूसकर उसके साथ दरिंदगी की.


इस मामले में चरका पत्थर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि पीड़िता के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.


इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दो दिन से सदर अस्पताल में महिला डॉक्टर के नहीं रहने के कारण पीड़िता अक मेडिकल नहीं कराया जा सका.  हालांकि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक की पहल पर मेडिकल जांच की गई.