JAMUI : इस वक्त एक ताजा खबर जमुई जिले से सामने आ रही है, शिक्षक की हत्या के बाद हुए बवाल को लेकर डीएसपी ने सिकंदरा थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आपको बता दें कि शिक्षक के मर्डर के बाद काफी बवाल हो गया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसवालों के ऊपर जानलेवा हमला किया. इतना ही नहीं पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. ग्रामीणों ने उनका सिर फोड़ दिया.
वारदात जमुई जिले के सिंकदरा थाना इलाके की है, जहां लोहंडा गांव के पास प्राइमरी स्कूल टीचर की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक शिक्षक की पहचान मकेसर यादव के रूप में की गई है. मृतक शिक्षक की डेड बॉडी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर काफी बवाल काटा. गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की.
वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर भी आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है. उन्होंने पुलिसवालों को भी मारा है. बताया जा रहा है कि लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की, जिसके कारण 2 पुलिसकर्मियों का सिर फट गया. पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने के प्रयास में जुटी है.