JAMUI : जिले के झाझा प्रखंड में एकसाथ छात्र-छात्रा की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मृतकों के परिजन ने हत्या कर डेड बॉडी को खेत में फेंकने की आशंका जताई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना जमुई जिले के झाझा प्रखंड की है, जहां पैरगाहा पंचायत के छात्र और छात्रा की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. राष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण्य नकटी डैम के पास एक अरहर के खेत में शव मिलने की बात सामने आ रही है. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि हत्या कर दोनों की लाश को खेत में फेंका गया है. जबकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई बहन थे. शुक्रवार की शाम दोनों ट्यूशन पढ़ने निकले थे लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटे। शनिवार को उनकी लाश मिली. इस मामले में एसपी प्रमोद मंडल ने कहा कि अभी तक मिले साक्ष्य के अनुसार ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। कहीं से भी ऑनर किलिंग की बात सामने नहीं आ रही है.