JAMUI : इस वक़्त एक बड़ी खबर बिहार के जमुई जिले से सामने आ रही है जहां दो ऑटो के ओवरटेक के कारण एक नवजात और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में 9 लोग बुरी तरह जख्मी बताये जा रहे हैं. इन 9 लोगों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सिकंदरा पीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां फिलहाल सभी इलाजरत हैं. वहीं, हादसे में दो मौत होने की वजह से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग बाराबाद गांव के पास की है. जानकारी के मुताबिक नवजात बच्चे का इलाज कराने जमुई जा रही प्रसूता की सास, गोतनी, पति, भैंसुर, पेरू रजक, आशा देवी एवं इनके पति नरसिंह रजक, बुधन रजक पिता पेरू रजक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं ऑटो से दबकर घटनास्थल पर ही 60 वर्षीय बासमती देवी की मौत हो गई.
घटना में डुन्डो गांव निवासी सुनील ठाकुर पिता शंकर ठाकुर, नीम नवादा गांव निवासी सनोज ठाकुर पत्नी सीता देवी, सिकंदरा थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव निवासी चंद्रिका यादव पिता जोदी यादव, हलसी थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव निवासी पवन कुमार पिता फटिक साव दोनों पिता-पुत्र एवं सबलबीघा गांव निवासी यशोदा देवी पति भारती रजक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का सिकंदरा पीएचसी में इलाज चल रहा है.