अपराधियों के तांडव के बीच नक्सलियों ने भी उठाया सिर, सड़क निर्माण एजेंसी से 32 करोड़ की लेवी मांगी

अपराधियों के तांडव के बीच नक्सलियों ने भी उठाया सिर, सड़क निर्माण एजेंसी से 32 करोड़ की लेवी मांगी

JAMUI : बिहार में बिगड़ते लव एंड ऑर्डर को लेकर राज्य सरकार एक तरफ जहां परेशान है. क्राइम कंट्रोल के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठकर कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अपराधियों के तांडव के बीच अब नक्सलियों ने भी सिर उठाकर चुनौती देनी शुरू कर दी है.


बिहार में सड़क निर्माण कर रही एक कंपनी से नक्सलियों ने 32.5 करोड रुपए की लेवी मांगी है. गायत्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर की तरफ से इस संबंध में पुलिस के सामने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कंपनी के मैनेजर सुधीर कुमार शांडिल्य ने पुलिस में आवेदन दिया है कि नक्सली संगठन लगातार कंस्ट्रक्शन कंपनी से करोड़ों रुपए के लिए भी मांग रहे हैं.


यह मामला जमुई जिले का है. कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा है कि जमुई के साथ-साथ नवादा लखीसराय और बांका में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. जमुई एसपी ने कहा है कि लेवी मांगने वाले नक्सली को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


मंगलवार को कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर से नक्सली नेता बादल उर्फ ठंडा के नाम से 32.5 करोड रुपए की लेवी मांगी गई थी. धमकी में यह कहा गया था कि अगर लेवी नहीं मिली तो सड़क निर्माण में लगी मशीनों को जलाने के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टाफ की भी हत्या कर दी जाएगी.