जमुई में अनियंत्रित ट्रक ने दो युवकों को रौंदा, घटनास्थल पर दोनों की मौत

जमुई में अनियंत्रित ट्रक ने दो युवकों को रौंदा, घटनास्थल पर दोनों की मौत

JAMUI: जमुई में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गयी। बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना जमुई जिले के गिद्धौर-झाझा मुख्य राजमार्ग की जहां तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने थाना के निकट बेरियर के निकट नो एंट्री बोर्ड को तोड़ते हुए झाझा बस स्टैंड के निकट दो युवकों को कुचल दिया। 


बताया जाता है कि उक्त ट्रक वाहन झाझा के तरफ से तेज रफ्तार में गिद्धौर थाना के पास एक स्कार्पियो वाहन को रगड़ते हुए एक पेड़ में टक्कर मारते हुए भाग रहा था,वहीं पुलिस की जिप्सी भी खड़ी थी जिसपर पेड़ की टहनी गिर गयी, हालांकि वाहन को कोई क्षति होने की बात अभी नही बतायी जा रही है। ट्रक वाहन चालक गिद्धौर लार्ड मिंटो टॉवर चौक से पहले साइकल से बाजार जा रहे दो युवकों को कुचल डाला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।


इधर ट्रक चालक तीव्र गति से वाहन लेकर फरार हो गया। गिद्धौर थाना के पुलिस के द्वारा इसकी सूचना मलयपुर थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह को भी दिया गया जिसे  दोनों थाना के पुलिस के सहयोग से भंवराटांड़ मोड के  निकट पकड़ लिया गया है । ट्रक और चालक को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले आई है ट्रक चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।


 वहीं  घटना में एक मृतक युवक पतसंडा निवासी संतोष रविदास का पुत्र चंदन रविदास बताया जाता है। वहीं दूसरे की शिनाख्त नहीं हो पायी है। दूसरे युवक का सिर बुरी तरह से ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी शिनाख्त नही हो पायी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया।