जमुई के प्रवीण ने दूसरे अटेम्प्ट में ही पास किया UPSC, देशभर में 7th रैंक लाकर रोशन किया नाम

1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Sep 2021 10:29:36 AM IST

जमुई के प्रवीण ने दूसरे अटेम्प्ट में ही पास किया UPSC, देशभर में 7th रैंक लाकर रोशन किया नाम

- फ़ोटो

JAMUI : शुक्रवार को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया. इसमें जमुई जिले के प्रवीण कुमार बरनवाल ने देश भर में 7वां स्थान लाकर जमुई के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है. प्रवीण की सफलता से पूरे जिले में जश्न का माहौल है. उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ रही है. 


प्रवीण कुमार बरनवाल चकाई बाजार के रहने वाले हैं. उनके पिता सीताराम बरनवाल ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी था. उसकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा जसीडीह स्थित रामकृष्ण विद्यालय से हुई थी. बाद में उसने पटना से CBSE से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास की. उसके बाद वह कानपुर आईटीआई से पढ़ाई कर दिल्ली में 2 साल यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. 


पिता ने बताया कि प्रवीण ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. प्रवीण की सफलता से उसकी मां वीणा देवी, बड़े भाई धनंजय बरनवाल, बहन दीक्षा बरनवाल और चाचा रामेश्वर लाल बरनवाल खुशी से झूम रहे हैं. 


चकाई बाजार में मेडिकल दुकान चलाने वाले सीताराम वर्णावाल ने काफी गरीबी में अपने बेटे प्रवीण को पढ़ाया-लिखाया और आज प्रवीण ने पूरे चकाई का नाम देश स्तर पर ऊंचा किया है. प्रवीण की मां वीणा देवी ने कहा कि प्रवीण सिर्फ मेरा बेटा ही नहीं पूरे जमुई जिला का बेटा है और उम्मीद है कि वह आगे चलकर समाज सेवा के साथ-साथ देश की भी सेवा करेगा.