जमुई सदर अस्पताल में संक्रमण, डॉक्टर समेत दो कर्मी पॉजिटिव निकले

जमुई सदर अस्पताल में संक्रमण, डॉक्टर समेत दो कर्मी पॉजिटिव निकले

JAUMI : कोरोना का संदेह होने के बाद जमुई के लोग जिस अस्पताल में पहुंच रहे थे, उस अस्पताल के अंदर ही संक्रमण फैल गया है. जी हां, जमुई सदर अस्पताल में कोरोना का संक्रमण फैला है, यहां के एक डाक्टर समेत दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां सन्नाटा पसर गया है. जैसे ही यह खबर जमुई में फैली लोगों ने अस्पताल से दूरी बना ली. शनिवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए इक्का-दुक्का लोग ही पहुंचे हैं. जमुई के अंदर कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. लेकिन अब हॉस्पिटल में संक्रमण के बाद लोग खासे परेशान हो गए हैं.


अस्पताल में संक्रमण फैलने के बाद यहां सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है लेकिन अभी भी जेनेरल ओपीडी खुला हुआ है. अस्पताल में तैनात डॉक्टर अपने वरीय अधिकारियों के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.