PATNA: लोन देने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले बैंक मैनेजर को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. लोन के नाम पर वह एक शख्स से 1 लाख रुपए रिश्वत ले रहा था. बैंक के एक और स्टाफ की इस मामले में गिरफ्तारी हुई है. यह कार्रवाई टीम ने रोहतास के जमुहार में की है.
बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ इंडिया के रोहतास के जमुहार बैंक मैनेजर पवन कुमार मुद्रा लोन देने के एवज में एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. यह डील बैंक का ही सफाई कर्मचारी बैंक मैनेजर शिकायकर्ता के बीच किया था. बैंक मैनेजर सीधे डील नहीं कर रहा था. लेकिन इसके बाद भी वह चुंगल में आ गया.
सीबीआई से की थी शिकायत
शिकायकर्ता किशोर कुमार ने बताया कि वह मुद्रा लोन को लेकर बैंक में सब पेपर जमा कर दिया था. जिसके बाद भी लोन नहीं दिया जा रहा है. इसके बदले में पैसा मांगा जा रहा था. यह डील बैंक का सफाई कर्मी बैंक मैनेजर की ओर से कर रहा था. जिसके बाद उसने 16 सितंबर को पटना सीबीआई की टीम को शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद टीम को जांच के लिए आई. मामला सही निकला की शिकायतकर्ता ने 9.5 लाख का लोन अप्लाई किया. उसके एवज में बैंक मैनेजर 1 लाख रुपए मांग रहा है. बैंक मैनेजर ब्लैंक चेक मांग रहा था, लेकिन शिकायतकर्ता कैश देने की बात दी, जैसे ही वह पैसा लिया की टीम ने दबोच लिया.