JAMUI : इस वक्त की बड़ी खबर जमुई से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस के क्राइम कंट्रोल के दावे को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना अलीगंज प्रखंड के नोनी पंचायत की है. जहां अपराधियों ने नोनी पंचायत के पूर्व मुखिया निरंजन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है,.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि घर के बाहर खड़े पूर्व मुखिया को अपराधियों ने सीने में गोली मार दी और हथियार चमकाते हुए फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर घर और आसपास के लोग बाहर निकले तो देखा कि निरंजन सिंह जमीन पर पड़े हैं. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पटना लाया गया पर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.