JAMUI: बड़ी खबर बिहार के जमुई से आ रही है, जहां मानवता को शर्मशार करते हुए एक कलयुगी बेटे ने आपसी विवाद में अपनी मां की हत्या कर दी. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामला जमुई के चकाई थाना इलाके की है, जहां रविवार को आपसी विवाद में एक बेटे ने अपनी ही मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मां की हत्या करने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया. आनन-फानन में घर के लोग वृद्धा को डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामला की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी बेटे पर मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है.