1st Bihar Published by: Updated Mon, 29 Mar 2021 11:09:06 AM IST
- फ़ोटो
DESK:- जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। आतंकियों की साजिश को नाकाम करते हुए हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया। जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में भारी संख्या में हथियार, गोला बारूद और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिलने के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह सफलता भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की मुस्तैदी के कारण ही संभव हो पाया है। रविवार की देर रात मिली गुप्त सूचना के बाद कुपवाड़ा के करनाह इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें यह कामयाबी हासिल हुई है।