1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 May 2021 09:46:48 AM IST
- फ़ोटो
DESK: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन का सोमवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 94 साल थी। दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली। जगमोहन के निधन पर पीएम मोदी समेत कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वे लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य रहे। वे दिल्ली के उपराज्यपाल, गोवा के राज्यपाल रह चुके थे जबकि जम्मू कश्मीर के गवर्नर के तौर पर भी उन्होंने काम किया। वे लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी रहे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में उन्होंने शहरी विकास मंत्रालय का कामकाज संभाला था। पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण का खिताब उन्हें मिल चुका हैं।
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया और श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि "जगमोहन जी का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है। वे एक शानदार प्रशासक और विख्यात स्कॉलर थे। उन्होंने हमेशा देश के अच्छे के लिए काम किए। बतौर मंत्री भी उन्होंने काफी शानदार काम किया था।