जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ आरा का लाल, मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ आरा का लाल, मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादी

ARA : जम्मू कश्मीर के की राजधानी मुजफ्फराबाद से जोड़ने वाले श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर हुए आतंकी हमले में आरा का एक लाल शहीद हो गया. श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर लावेपोरा नारबल नाके पर बुधवार को स्कूटी पर आए तीन आतंकवादियों ने अचानक सीआरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया था. जिसमें आरा के रहने वाले सीआरपीफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन शहीद हो गए. शहीद CRPF कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देव टोला का रहने वाले थे.  


3 साल पहले बड़े ही धूमधाम से सीआरपीफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन की शादी  हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक शहीद के दो बड़े भाई दिल्ली में इंजिनियर हैं. उनके पिता जी राधा मोहन सिंह रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हैं. बेटे के शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में चीख-चीत्कार मच गया. मां सुमित्रा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. 

सीआरपीएफ की 73 बटालियन के सतर्क जवानों ने भी तुरंत हरकत में आते हुए भाग रहे आतंकवादियों में से दो को तो वहीं मार गिराया. सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक तीसरे आतंकी को भी गोली लगी है. लेकिन वह भागकर साथ लगते इलाकों में छिप गया. वहीं मारे गए तीनों आतंकवादी भी इस्लामिक स्टेट आफ जम्मू-कश्मीर (ISJK) संगठन से हैं. 


मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी की पहचान खतिब निवासी अनंतनाग के तौर पर हुइ है. बता दें कि आतंकवादियों ने यह हमला सुबह 11.30 बजे के करीब किया. स्कूटी पर सवार तीन आतंकवादी अचानक नाके पर पहुंचे और वहां तैनात जवानों पर गोलीबारी करते हुए फरार होने की कोशिश करने लगे. इस दौरान दो आतंकवादियों को मौके पर ही ढेर कर दिया.