जम्मू-कश्मीर में 3 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में 3 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

DESK: सेना के काफिले में शामिल एम्बुलेंस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मौके पर ही मार गिराया। दरअसल जम्मू के अखनूर सेक्टर के पास से सेना का काफिला गुजर रहा था तभी जवानों पर हमला किया गया जिसका करारा जवाब सुरक्षाबलों ने दिया। 


सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस में मौजूद सेना के जवान बाल-बाल बच गये। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मी के गुलमर्ग में बीते दिनों 24 अक्टूबर को सेना की गाड़ी को आतंकियों ने निशाना बनाया था। बारामूला में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 3 जवान और 2 पोर्टर की जान गई थी। गुलमर्ग के नागिन इलाके में सेना की गाड़ी बोटपाथरी से आ रही थी तभी आतंकियों ने 18 राष्ट्रीय राइफल्स की गाड़ी पर हमला बोला। 


इससे पहले 20 अक्टूबर को गांदरबल में आतंकी हमला हुआ था जिसमें कश्मीर के डॉक्टर, MP के इंजीनियर और पंजाब-बिहार के 5 मजदूरों की जान गई थी। आतंकी हमले में मारे गए मजदूर केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। इस घटना की जिम्मेदारी लश्कर के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। इस हमले में शामिल आतंकी की तस्वीर भी अब सामने आई थी। लगातार हो रहे आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कर्मी सर्च अभियान में अभी भी लगे हुए हैं।