जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, बार-बार हिल रही धरती

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, बार-बार हिल रही धरती

DESK :  इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप के झटके को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि तीव्रता ज्यादा न होने से कोई नुकसान की सूचना नहीं है. 15 दिन में जम्‍मू-कश्‍मीर तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. लोगों के बीच डर का माहौल है. 


नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप के झटके आज दोपहर 12:02 बजे महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 दर्ज की गई। फिलहाल भूकंप से किसी भी नुकसान की जानकारी नहीं आई है. भूकंप का केंद्र अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है.


बता दें कि उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बीते दिनों भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में बीते कुछ हफ्तों में भूकंप रिपोर्ट किए गए हैं. हालांकि इन सभी इलाकों में भूकंप के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था.