1st Bihar Published by: PRABHAT SHANKAR Updated Fri, 17 Jun 2022 09:53:09 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: घटना मुजफ्फरपुर जिले की है, जहां गायघाट थानाक्षेत्र के असिया गांव में देर रात जमीनी विवाद में पंचायत के दौरान राॅड से हमला कर एक की हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गये। मृतक के बेटे अमित कुमार ने बताया कि बगल के राजगीर राय और उसके बेटे सियाराम राय में जमीनी विवाद था। विवाद का हल कराने के लिए पंचायती कराने वह और उसके पिता राजगीर राय राजस्थान से नौकरी से छुट्टी लेकर 15 जून को गांव असिया आये थे।
बीती देर रात जमीन विवाद की पंचायती हो रही थी, जिसमें राजगीर राय उसके बेटे सिया राम राय, बहू ननकी देवी, पोता प्रिंस राय और हम दोनों पिता-बेटे के साथ गांव के लोग और पंच थे। पंचायती के दौरान ही सियाराम राय ने मेरे पिता के सिर पर लोहे के राॅड से हमला कर दिया।
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट की गई। इसी दौरान राजगीर राय की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गये। सूचना पर आयी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस मृतक के बेटे के बयान पर छापेमारी कर रही है। घटना के बाद गांव में दहशत है।