SUPAUL : सुपौल जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां महज 7 इंच जमीन के लिए दो पक्ष के लोगों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. गोलीबारी की इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. घटना करजाईन थाना इलाके के फकीरना गांव की बताई जा रही है. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि फकीरना गांव 7 इंच जमीन के लिए शिव शंकर चौधरी और छेदी चौधरी में कई महीनों से विवाद चल रहा था. यही विवाद आज खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोलीबारी की इस घटना में दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. जांच में पता चला कि दोनों पक्षों के बीच विवाद काफी लंबे समय से चलता आ रहा है. मामले को लेकर एक बार पंचायत भी बुलाई जा चुकी है. लेकिन अबतक मामले का निपटारा नहीं हो सका जिसके बाद आज दोनों पक्षों के बीच झड़प के बाद गोलीबारी हुई है. मामले की जांच चल रही है.