1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sun, 11 Oct 2020 05:09:49 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर नहर के पास खूनी संघर्ष देखने को मिला. जहां जमीन मालिक को उसके अपने ही जमीन पर पिलर गाड़ना महंगा पड़ गया. खेती के लिए पट्टा पर लिए हुए लोगों ने जमीन मालिक व उसके परिवार पर रड और लाठी डंडे से जान लेवा हमला कर दिया, साथ ही उसके स्कॉर्पियो गाड़ी में भी तोड़ फोड़ कर दी.
इस जानलेवा हमले में 6 लोग घायल हो गए. वहीं दो लोग किसी तरह जान बचा कर भाग निकले और थाना पहुंचे. पीड़ितों ने पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी और घायल अन्य लोगों की जान बचाने की गुहार लगाई. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर थाना पर पहुंचे दो घायलों को इलाज के लिए NMCH भेजा और अन्य घायलों को बचाने के लिए घटना स्थल पर गए.
पीड़ित मकान मालिक ने बताया की फतेहपुर नगर के पास उनकी 7 बीघा जमीन है और इसे वे इलाके के लोगों को पट्टा पर दिए हुए थे. पट्टादार के छोड़ देने के बाद वे अपने जमीन पर पिलर गाड़ने गए तो पट्टेदार और उसके लोगों ने हमला बोल दिया. जिसमें 6 लोग घायल हो गए.