जमीन विवाद में चली गोलियां, घटनास्थल से 4 खोखा और 7 जिंदा कारतूस बरामद, दो लोग जख्मी

जमीन विवाद में चली गोलियां, घटनास्थल से 4 खोखा और 7 जिंदा कारतूस बरामद, दो लोग जख्मी

MUZAFFARPUR : कटरा थाना क्षेत्र के तेहवारा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में दो लोग गोली से जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए सिंहवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. गोली से जख्मी शंकर सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह तथा स्वर्गीय प्रवीण सिंह के पुत्र नागेन्द्र कुमार सिंह शामिल हैं.


सुमित कुमार सिंह की स्थिति फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है. गोली पैर में फंसी है. इस घटना के कारण तेहवारा में भीषण दहशत का वातावरण कायम हो गया है. तत्काल गांव में कटरा थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार घटनास्थल पर पहुंच और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. फिलहाल वो पुलिस के जवानों के साथ कैंप कर रहे हैं. 


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उस गांव में एक मंदिर की जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था. दोपहर में वो ट्रैक्टर से खेत जोतने पहुंचे थे. दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ने लगा और गोलीबारी के बाद दो लोगों को गोली लग गई. देखते ही देखते गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि गोली चलाने वालों में आनंत सिंह और उसके पुत्र संजू कुमार सिंह बताये जा रहे हैं. घटनास्थल से चार खोखा और 7 जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं. घटना में शामिल ट्रैक्टर को भी पुलिस ने फिलहाल जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.