जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, 10 लोग गंभीर रूप से घायल

1st Bihar Published by: Srikant Rai Updated Sun, 14 Aug 2022 01:35:46 PM IST

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, 10 लोग गंभीर रूप से घायल

- फ़ोटो

MADHEPURA : मधेपुरा में एक बार फिर भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान लाठियां और तलवार भांजी गई. हमले में कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. 


जानकारी के मुताबिक, घटना मुरलीगंज के काशीपुर की है, जहां 36 इंच जमीन को लेकर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना में एक पक्ष के 10 लोग बुरी तरह घायल हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष के दो लोगों की सर फट गया है. सभी घायलों का इलाज मुरलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है. डोक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज चल रहा है. 


पीड़ित पक्ष की माने तो शादी समारोह को लेकर मिट्टी भरवाई जा रही थी. इसको लेकर पहले दोनों के बीच झड़प हुई और देखते ही देखते ममला मारपीट में बदल गई. पीड़ित ने बताया की लाठी डंडे के अलावे कुदाल और रड़ से हमला किया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर तत्काल संबंधित थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया गया है. ममाले की जांच की जा रही है.