केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स
1st Bihar Published by: Updated Sun, 23 Oct 2022 08:46:39 AM IST
- फ़ोटो
BUXXER : बिहार के बक्सर जिले में जमीन विवाद के कारण हत्या करने की एक सुचना निकल कर सामने आया है। बताया जा रहा है कि, धनतेरस की रात में हुए इस खूनी संघर्ष से पूरे गांव में मातम पसरा है। सुचना के मुताबिक, जमीन विवाद में महिला ने 50 वर्षीय व्यक्ति की हंसिया से गला काट दिया, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस 2 महिला समेत एक पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बक्सर जिले के सिमरी प्रखण्ड के मानिकपुर गांव में धनतेरस की रात में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में महिला ने हंसिये से अधेड़ की गर्दन काट दी। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं इस मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सिमरी प्रखण्ड के तिलकराय हाता ओपी क्षेत्र के मानिकपुर में विवादित जमीन पर प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्य करने से रोक लगाया गया था। इसके बावजूद भिखारी धोबी, शिवजी धोबी, रवि रंजन, अंजनी मुन्ना, किरण देवी सोना देवी के द्वारा जमीन पर घेराबन्दी की जा रही थी। तभी दूसरे पक्ष से रामेश्वर धोबी तिलेश्वर रजक, शिव शंकर धोबी, उपेंद्र रजक, फूल कुमारी देवी ने थाना पर सूचना देने के बाद विरोध करने लगे।
बताया जा रहा है कि, जमीन विवाद को लेकर शुरू हुई यह लड़ाई देखते ही देखते इतनी भीषण हो गई की एक पक्ष द्वारा पुलिस को सुचना देने के बाद दोनों तरफ से ईंट, पत्थर, लाठी और डंडे चलने लगे। जिसमे कई लोग घायल हो गए। इसी दौरान किरण देवी ने 50 वर्षीय शिव शंकर धोबी का हंसिया से गला काट दिया। जिसके बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आनन - फानन में स्थानीय लोगो ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं इस मारपीट की घटना में 60 वर्षीय रामेश्वर धोबी की हालत गंभीर है, जिनको बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया है। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दो महिला और एक पुरुष को हिरासत में ले लिया है।
वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि यह हत्या जमीनी विवाद में हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि, धनतेरस की रात में हुए इस हत्या से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई अगर पुलिस उसी समय आकर मामले में हस्तक्षेप करती तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती।