जमीन के लिए बेटी ने कर दी मां की हत्या, पिता का आरोप- गला दबाकर हत्या के बाद बेटी ने फंदे से लटकाया

जमीन के लिए बेटी ने कर दी मां की हत्या, पिता का आरोप- गला दबाकर हत्या के बाद बेटी ने फंदे से लटकाया

BANKA: यूं तो माँ और बेटी का रिश्ता बहुत ही प्यारा और गहरा होता है। हर लड़की के लिए उसकी पहली रोल मॉडल और सब कुछ उसकी मां ही होती है। दोनों के बीच प्यार हमेशा एक जैसा ही रहता है। लेकिन बिहार के बांका में मां-बेटी की रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जमीन के टूकड़े को लेकर एक बेटी ने ही मां का कत्ल कर दिया। 


बांका में जमीन को लेकर हुए विवाद में एक बेटी ने अपने हाथों से मां का गला घोंट दिया। अपनी सगी मां की हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इलाके के लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे भी हैरान रह गये। चर्चा होने लगी कि भला कोई बेटी भी इस तरह का कदम उठा सकती है। लोग इस घटना से काफी आहत हैं। वही महिला के पति और लड़की के पिता इस घटना से काफी सदमें में हैं। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि जब महिला के पति काम करने के लिए घर से बाहर गये हुए थे। इसी बीच बेटी ने मां का कत्ल कर दिया। पिता ने स्थानीय थाने को इसकी जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने देखा की महिला फंदे से लटकी हुई है। आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये और जो कुछ देखा लोग भी हैरान रह गये। 


महिला के पति अलीगंज निवासी मो. फारूक ने बताया कि करीब एक साल पहले उन्होंने पुराने घर को बेचकर बेटी के नाम से जमीन खरीदी थी और घर बनाया था कि दोनों मां-बेटी परिवार के साथ घर पर रहेंगी। लेकिन कुछ दिनों बाद बेटी मां के साथ मारपीट करने लगी। मां को घर से निकल जाने की धमकी देने लगी। इस बीच जान से मारने की धमकी बेटी देने लगी। 


मृतका बीबी फरजाना के साथ उसकी बेटी नुजहत खातून हमेशा जमीन और घर के लिए लड़ाई किया करती थी। मृतका के पति का आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की हत्या उसकी बेटी ने की है। गला दबाकर पहले उसे मार डाला फिर आत्महत्या का रुप देने की कोशिश की गयी। हत्या के बाद बेटी ने मां को फंदे से लटका दिया और आत्महत्या करने की बात करने लगी। 


फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना ने हर किसी को यह सोचने पर मजबुर कर दिया है कि कैसे कोई इस तरह अपनी मां के साथ कर सकता है। इस घटना से मृतका के पति काफी सदमें में है और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।