PATNA : राजधानी दिल्ली के जामिया नगर में गोली चलाने वाले शख्स के बारे में जानने के लिए हर कोई बेताब है. गूगल, फेसबुक और ट्विटर पर यह शख्स ट्रेंड कर रहा है. तमंचा लहराकर फायरिंग करने वाला शख्स नाबालिग बताया जा रहा है. लेकिन इसने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
जामिया नगर में प्रदर्शनकारी को गोली मारने वाले शख्स की पहचान Gopal के रूप में की गई है. जो ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी शख्स अपने Facebook Profile पर खुद को Rambhakt Gopal बता रखा है.
गोली मारने वाला शख्स जामिया का स्टूडेंट नहीं है. फायरिंग से पहले वह कई बार जामिया से अपने Facebook Account पर Live भी हुआ था. वारदात से पहले उसने अपने एक पोस्ट में लिखा था, 'शाहीन बाग, खेल खत्म हो गया.' फिलहाल, नाबालिग युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में गुरुवार को दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक निकाले गए मार्च के दौरान गोपाल ने सरेआम Police के सामने फ़ायरिंग की थी. इस फायरिंग में एक छात्र घायल हो गया. घायल छात्र को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
इस घटना में घायल छात्र की पहचान शादाब के रूप में की गई है. जो जामिया का स्टूडेंट बताया जा रहा है. Shadab जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन का Student है.
इस घटना के बाद शादाब की दोस्त आमना ने मीडिया से कहा, "हम लोग पुलिस से मदद मांग रहे थे लेकिन हमें कोई मदद नहीं मिली. यहां तक कि शादाब को बैरिकेड फांद कर होली फैमिली अस्पताल में जाना पड़ा. उसके बाएं हाथ में जख्म है. उसके हाथ में गोली लगी है".
आरोपी गोपाल की कई तस्वीरें Twitter पर Viral हो रही हैं. जिसमें से एक तस्वीर में वह अपनी हाथ में राइफल लिए दिखाई दे रहा है.
एक तस्वीर में गोपाल तलवार को चुमते हुए दिखाई दे रहा है.
तस्वीर भी गोपाल की ट्विटर वायरल हो रही है. जिसमें यह बजरंग दल (Bajrang Dal) के किसी बैठक में हिस्सा लेने की बात कह रहा है.
कुछ तस्वीरें उसकी फेसबुक से ली गई हैं. जिसे अब Facebook Deactive कर दिया गया है. कुछ Facebook Post में उसने कई भड़काऊ पोस्ट किये थे.