GAYA :कोंच प्रखंड के कुरमामा पंचायत के अहियापुर औऱ परसामा पंचायत के अल्पा गांव के लोगों के बीच जमीनी विवाद का मामला खूनी संघर्ष में बदल गया. मारपीट कर रोड जाम कर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाने और जाम तुड़वाने पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने पथराव कर दिया.
इसका बाद भी आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन जवानों को घेर लिया और लाठियों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. जबतक तीनों जवान बेहोश नहीं हो गए तब तक भीड़ उन्हें पिटती रही. तीनों जवान की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जाता है कि अल्पा के कुछ लोग बुधवार को अहियापुर पहुंचे और बहस करने लगे, इसके बाद मामला मारपीट पर पहुंच गया. अहियापुर के गांव के लोग जब एकजुट होने लगे तो अल्पा गांव के लोग भाग गए और फिर अल्पा मोड़ के जाम कर दिया. जब पुलिस समझाने पहुंची तो ग्रामीणों ने तीन पुलिस वालों को पीट-पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. घायल एसआई ने बताया कि सभी आरोपी दोबारा पत्थरबाजी कर फरार हो घए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.