जालसाजों ने खाते से उड़ाये 3.40 लाख रुपये, बेटी की शादी के लिये रखे थे पैसे

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Wed, 30 Dec 2020 08:55:11 PM IST

जालसाजों ने खाते से उड़ाये 3.40 लाख रुपये, बेटी की शादी के लिये रखे थे पैसे

- फ़ोटो

NAWADA :  साइबर क्राइम की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नवादा शहर के गढ़ पर मुहल्ले का है, जहां जालसाजों ने महिला खाता धारक के खाते से तीन लाख चालीस हज़ार रुपये उड़ा दिए. पीड़िता ने इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस में शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना शहर के गढ़ पर मुहल्ले की है. जहां कुछ जालसाजों ने एक महिला के खाते से गलत तरीके से पैसे की निकासी की. बताया जा रहा है कि रेखा देवी मंगलवार को अपने पासबुक को प्रिंट करने बैंक गई थी, लेकिन के बाद देखी की उसके खाते में मात्र 316 रुपये बची थी, खाता देखते ही रेखा देवी के होश उड़ गए. 


रेखा देवी ने बताया कि जब उन्होंने प्रिंट करवाकर देखा कि मेरे खाते में मात्र 316 रुपया बचे हैं तो उनके होश ही उड़ गए. उन्होंने ये पैसे अपने बेटी की शादी के लिए जमा किये थे, लेकिन जालसाजों ने एटीम के माध्यम से सारा पैसा गलत तरीके से निकाल लिया. उन्होंने इसकी सूचना बैंक प्रबंधक और नगर थाने को आवेदन के माध्यम से दी है. उन्हें उम्मीद है कि पुलिस जल्द से जल्द जालसाजों को गिरफ्तार करेगी.