जक्कनपुर थाना पहुंचा कोरोना संक्रमण, ड्राइवर के पॉजिटिव निकलते ही मचा हड़कंप

जक्कनपुर थाना पहुंचा कोरोना संक्रमण, ड्राइवर के पॉजिटिव निकलते ही मचा हड़कंप

PATNA : सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार के पार हो गई है. वहीं राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन सौ के पार हो गई है. शुक्रवार को पटना में थाने का ड्राइवर समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. 

जक्कनपुर थाना का ड्राइवर मसौढ़ी का रहने वाला है. वह अभी पटना के एम्स में भर्ती है. बताया जाता है कि वह 15 दिन पहले ही छुट्टी लेकर गांव चला गया था. जहां तबीयत बिगड़ने के बाद वह जांच कराने बुधवार को एम्स पहुंचा था. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया. वह गश्ती दल का वाहन चलाता था. वहीं पीरबहोर थाने के बीएन कॉलेज के पास में रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. 

वहीं नौबतपुर के  रामजीचक के एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें 13 साल का एक लड़का, 8 साल की लड़की और 35 साल की महिला है. तीनों को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं नौबतपुर का एक 6 साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इनके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. वहीं कुछ को होटल पाटलिपुत्रा अशोका के आइसोलेशन में रखा गया है.