PATNA :ट्रैफिक सिपाही की पिटाई के मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है. जांच में दोषी पाए जाने वाले जक्कनपुर थाने के दरोगा बिंदेश्वर उपाध्याय को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि ट्रैफिक सिपाही की पिटाई का एक वीडियो मिला था जिसमें सिपाही के साथ दरोगा की बकबक करते तस्वीर भी दिखी थी. जिसके बाद दरोगा पर कार्रवाई की गई है. इस मामले में थाने के ही कुछ अन्य सिपाहियों के खिलाफ अभी भी जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद उन पर भी आगे का एक्शन लिया जाएगा.इस बाबत एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि नियम कानून का पालन नहीं करने वाले पर कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. जांच के बाद ऐसे पुलिस वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
क्या था मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले ही जक्कनपुर थाना इलाके में एक यातायात पुलिस के सिपाही की पिटाई जक्कनपुर थाना की पुलिस ने की थी. इसका एक वीडियो वायरल हुआ था. सिपाही ने आरोप लगाया था कि लॉकडाउन के दौरान वह अपनी मां के लिए दवा लाने निकला था इसी दौरान पुलिस ने उसे रोक लिया और उसकी पिटाई कर दी, जबकि उसने अपना परिचय भी दिया था. इसके बाद भी ट्रैफिक सिपाही से बदसलूकी की गई और उसके साथ मारपीट कर उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि सिपाही सादे लिवास में सड़क पर घूम रहा था और जब उससे पूछताछ की गई तो वह अपना धौंस जताते हुए उनसे उलझने लगा, जिसके बाद विवाद बढ़ गया.