इंडियन ऑयल के मैनेजर ने कराई पत्नी और 2 साल के बेटे की हत्या, दिखाने के लिए रोने लगा फूट-फूटकर

इंडियन ऑयल के मैनेजर ने कराई पत्नी और 2 साल के बेटे की हत्या, दिखाने के लिए रोने लगा फूट-फूटकर

DESK: हाईप्रोफाइल मर्डर केस का जयपुर पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. पुलिस खुलासे के अनुसार इंडियन ऑयल के मैनेजर ने ही अपनी पत्नी और दो साल के मासूम बच्चे की हत्या कर शव को जंगल में फेंकवाया था. पुलिस और लोगों को शक न हो इसको लेकर वह दिखाने के लिए फूट-फूटकर रोता था. लेकिन उसकी हकीकत सबके सामने आ गई.

8 जनवरी को हुई थी मां-बेटे की हत्या

पुलिस ने दावा किया है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सीनियर मैनेजर रोहित तिवारी ने ही अपनी पत्नी श्वेताऔर 21 महीने के बेटे श्रीयमकी हत्या करवाई थी. हत्या का कारण दोनों के बीच विवाद था. इसलिए पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए रोहित ने अपने एक परिचित के साले को पैसों का लालच देकर इस घटना को अंजाम दिलाया. पत्नी का शव फ्लैट में मिला था और बेटे का शव जंगल में मिला था.

 आरोपी ने किया था दावा-बेटे के बदले मांगी गई थी 30 लाख रुपए

पत्नी की फ्लैट में हत्या कर दी गई थी और बच्चे को अगवा दिखाया गया था. बच्चे के बदले 30 लाख रुपए की रंगदारी उनकी पत्नी के ही नंबर से मांगा गया था. पति पत्नी के मोबाइल नंबर से ही पुलिस को भ्रमित करने के लिए मैसेज करता था, बच्चे का शव बुधवार को यूनिक टॉवर सोसाइटी के पीछे जंगल में मिला था. जिसके बाद पति पर हत्या का शक गहराता गया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. क्योंकि मोबाइल में पैटर्न लॉक था और बिना कोई जाने उसको खोल नहीं सकता था. जयपुर पुलिस की साइबर सेल भी इसमें लगी हुई थी. जिसके बाद आज खुलासा हुआ है.