कांग्रेस विधायक को हुआ कोरोना, पत्नी समेत 15 परिजन भी मिले पॉजिटिव

कांग्रेस विधायक को हुआ कोरोना, पत्नी समेत 15 परिजन भी मिले पॉजिटिव

DESK: कांग्रेस विधायक और उनकी पत्नी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यही नहीं दोनों के अलावे परिवार के और 14 लोग की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एक परिवार से 16 लोगों संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया है. यह मामला जयपुर का है.

बाड़ी से कांग्रेस विधायक हैं गिर्राज सिंह मलिंगा

कोरोना पॉजिटिव निकले कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा हैं. मलिंगा ने 16 जून को भी कोरोना टेस्ट कराया था,लेकिन उस वक्त उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इस दौरान वह राज्यसभा चुनाव समेत कई कार्यक्रम में भाग लिए. इस दौरान ही वह संक्रमित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिसके बाद परिवार में कोरोना फैसला. 

संपर्क में आने वाले लोगों की जा रही पहचान

कुछ दिन पहले ही राज्यसभा चुनाव के दौरान विधानसभा जाकर मलिंगा ने वोट किया था. इस दौरान कई विधायकों के संपर्क में वह आए. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क में आने वाले विधायकों का भी कोरोना टेस्ट कराएगी. बता दें कि राजस्थान में कुल 15 हजार से अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसमें 336 की मौत हो चुकी है. कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश में एक कांग्रेस विधायक भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे.