DESK: चलती बस हाईटेंशन तार के पोल में टक्कर मार दी. जिसके बाद तार बस पर गिरा और आग लग गई. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रुपए से झुलस गए हैं. यह घटना जयपुर-दिल्ली बाइपास रोड पर अचरोल के पास हुई.
झुलसे लोगों की स्थिति गंभीर
आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बिजली आपूर्ति बंद करवाकर रेस्क्यू शुरू कराया. झुलसे लोगों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कुछ झुलसे लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बस से निकलने के लिए यात्रियों में भगदड़ मच गई. जिसके कारण कई लोग घायल हो गए.
जल्दबाजी में था ड्राइवर
बस में सवार लोगों ने बताया कि इस हादसे का कारण ड्राइवर की लापरवाही है. बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी. इस दौरान सड़क जाम हुआ तो ड्राइवर ने रिवर्स करके रॉन्ग साइड से ले जाने की कोशिश की थी. इस दौरान ही बस 11 हजार केवी की हाइटेंशन लाइन के से टकरा गई. जिससे हादसा हुआ है.