जयपुर में 6 से 9 जुलाई तक ललिता कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी सहित कई संत रहेंगे मौजूद

जयपुर में 6 से 9 जुलाई तक ललिता कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी सहित कई संत रहेंगे मौजूद

DESK: देश के वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के सानिध्य में जयपुर इंदिरा नगर स्थित जयपुरिया विद्यालय के पास पुष्पांजलि परिसर में ललिता कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। 6 से 9 जुलाई तक जयपुर में यह महायज्ञ आयोजित होगा। 


यज्ञ मण्डप और अन्य तैयारियाँ शुरू कर दी गयी है। श्री विद्या का यह विशिष्ट पूजन देशभर से आए 300 वैदिक विद्यार्थियों और संतों की उपस्थिति में राष्ट्र की उन्नति एवं ग़रीब कल्याण के ध्येय से आयोजित होगा। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने इससे पूर्व कोलकाता, गुवाहाटी, दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज, मुंबई, चेन्नई, काँचीपुरम में भी आयोजित किया है। 


आदिगुरु शंकराचार्य, स्वामी करपात्री जी महाराज, स्वामी निरंजन देव तीर्थ जी, स्वामी कृष्णबोधाश्रम जी, स्वामी सदानंद सरस्वती वेदांती जी महाराज जैसे ब्रह्मलीन महान संतों के जीवन दर्शन पर विस्तृत चर्चा भी होगा। देश 2047 में किस स्वरूप में हो इस पर भी बौद्धिक सभा में मंथन होगा।