जयपुर के एक मोहल्ले पर टूटा कोरोना का कहर, रामगंज में अबतक 74 पॉजिटिव केस पाए गए

जयपुर के एक मोहल्ले पर टूटा कोरोना का कहर, रामगंज में अबतक 74 पॉजिटिव केस पाए गए

JAIPUR : कोरोना वायरस से धीरे-धीरे देश के सभी राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. कई राज्य कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित है, तो कोई कम हैं. लेकिन देश के लगभग हर हिस्से में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. सबसे बुरा हाल राजस्थान की राजधानी जयपुर का है. जयपुर के एक मोहल्ले रामगंज में अब तक 74 कोरोना के पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आ चुके हैं. देश में किसी भी एक मोहल्ले के अंदर कोरोना वायरस का इतना बड़ा मामला अब तक सामने देखने को नहीं मिला है.


राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 43 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजस्थान में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 253 हो गई है. राजधानी जयपुर में आज उन 40 पॉजिटिव के सामने आए हैं. जयपुर के रामगंज मोहल्ले में संक्रमण लगातार फैल रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने इसे सील कर दिया है.


राजस्थान के अंदर सबसे पहले भीलवाड़ा में कोरोना का संक्रमण देखने को मिला था. भीलवाड़ा में अब तक 27 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है. जयपुर में 92 पॉजीटिव केस पाए गए हैं. जबकि झुंझुनू में 19, जोधपुर में 17, टोंक में 18 और चूरू में 10 पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं.